पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु गांव सिरसा खेड़ी से जुलाना तक निकाला गया कैंडल मार्च
गांव सिरसा खेड़ी के नौजवान साथियों द्वारा माननीय राम मेहर सिंह की अगुवाई में पुलवामा शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। जुलाना शहर से गांव सिरसा खेड़ी की गलियों से होते हुए यह कैंडल मार्च गांव के गौरव पटल पर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च को सरपंच पटेल सिंह व भूतपूर्व सैनिक दिलबाग सिंह ने रवाना किया। कैंडल मार्च में गांव की अनेक महिलाओं ने भी भाग लिया। करीब 500/600 लोगो द्वारा इस कैंडल मार्च में भाग लिया गया।
कैंडल मार्च से पहले मा. राममेहर सिंह ने गांव के नौजवानो , बुजुर्गो व महिलाओ को सम्बोधित किया और वीर सैनिको की गौरव गाथा के विषय मे अपने विचार रखे । उन्होंने कैंडल मार्च को अनुशासन मे रहते हुए पूर्ण करने की अपील की। कैंडल मार्च मे गांव से सभी जातियों के लोगों ने बढचढकर भाग लिया। शुरू मे कारवां छोटा था जो बढते बढते काफी बड़ा हो गया। अन्त मे इसमे 500-600 की भीड़ उमड़ पड़ी। जो भी रास्ते मे मिला कारवां के साथ चल दिया। कैंडल मार्च के बाद एक बार फिर मा.राममेहर सिह ने पुनः सम्बोधित किया व एक बार फिर भारत के वीर जवानो की गौरव गाथा के बारे मे विचार रखे ।उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को विदेश से प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने व तत्काल कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि इस कार्रवाई मे गांव सिरसाखेड़ी का प्रत्येक युवा आपके साथ है। उन्होंने कहा कि गांव से सबसे पहला बलिदान मेरा होगा। भारत माता की जय हो व भारत के शहीद अमर रहे के नारो के साथ व शहीदो की याद मे दो मिनट के मौन के बाद कैंडल मार्च का समापन कर दिया गया ।