पुलवामा आतंकी हमले के बाद हर भारतवासी के दिल में पाकिस्तान के प्रति और वहां के आतंकी संगठनों के प्रति बहुत गुस्सा है। 41 जवानों की कुरबानी के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुये सरकार ने भी कई फैसले लिये हैं। वहीं मनोरंजन की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है। पाकिस्तान के कई कलाकारों पर भी इसका असर पड़ा है।
पाकिस्तान के गायक राहत फतेह अली खान का नया गाना ज़िंदगी टी-सीरीज की ओर से रिलीज़ किया जाना था लेकिन टी-सीरीज ने देश के जवानों की शहादत के बाद अब उस गाने को हटा दिया है। ये गाना 15 फरवरी को रिलीज़ होना था लेकिन अब नहीं होगा। सुनने में ये आया है कि राहत ने इस गाने को दुबई में रिलीज़ कर दिया है। वहीं पाकिस्तान के एक और मशहूर सिंगर आतिफ असलम का भी एक गाना टी-सीरीज़ ने अपने सोशल मीडिया से हटा दिया है।
दरअसल पुलवामा अटैक के बाद राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने म्यूजिक की सभी कंपनियों को कहा था कि वो पाकिस्तानी गायकों के साथ काम ना करें। वहीं टी-सीरीज़ ने भी लोगों को गुस्से को देखते हुये और देश के शहीदों के साथ खड़े होते हुये राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के गाने को यू-ट्यूब से हटा दिया है।