पुलवामा आतंकी हमले के बाद अपने बयान पर घिरे पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू ने सफाई दी है। सिद्दू ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जाता है। सिद्दू ने कहा कि उन्होनें कब कहा था कि आतंकियों को सजा मत दो। उन्होनें कहा कि वो इंटरनेशनल प्रेशर की बात कर रहे थे और वैसा ही हो रहा है।
वहीं सिद्दू ने कहा कि जब जवान सरकार के मंत्रियों की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं तो फिर जवानों की सुरक्षा क्यों नहीं। सिद्दू ने कहा कि किसी मंत्री ने गुजरना हो तो पूरा रोड़ खाली करवा लिया जाता है तो इतने जवानों का काफिला जा रहा था उनकी सुरक्षा क्यों नहीं। सिद्दू ने कहा कि क्यों नहीं जवानों को जहाज से ले जाया गया।
दरअसल सिद्दू पहले के दिये अपने बयान पर सबके निशाने पर आ गये थे। सिद्दू ने कहा था कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता। सिद्दू के बयान की वजह से खबर ये भी है कि ये कहा जा रहा है कि सिद्दू को द कपिल शर्मा शो से भी निकाल दिया गया है। वहीं सिद्दू आज मोगा जिले के गलोटी गांव में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये जवान जैमल सिंह के घर गये और शहीद के परिवार से दुख सांझा किया, उसके बाद लुधियाना में पत्रकारों से बातचीत में सिद्दू ने कहा कि उन्होनें गलत नहीं बोला था उन्होनें कहा था कि बुराई को बुराई से मारा जाना चाहिये। दरअसल सिद्दू पहले भी अपने कई बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। कुल मिलाकर सिद्दू ने आज नया बयान देकर अपने पहले वाले बयान पर बचाव करने की कोशिश की।
वीडियो में देखिये सिद्दू ने क्या कहा……….