पुलवामा आतंकी हमले को लेकर बहुत से देशों ने दुख जताया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वो पाकिस्तान में ठिकाना बनाये बैठे आतंकी संगठनों का खात्मा करे। अमेरिका ने कहा है कि वो इस मामले में भारत के साथ है। अमेरिका की ओर से एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा गया है कि वो इस दुख की घड़ी में शहीद परिवारों के साथ है। अमेरिका ने इस आत्मघाती हमले पर दुख जताते हुये कहा कि पाकिस्तान आतंकि संगठनों को पनाह देना बंद करे जिनका मकसद सिर्फ दुनिया में आतंक और नफरत फैलाना है। अमेरिका ने कहा कि इस हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका और भारत के संबंध और मजबूत भी मजबूत हुये हैं।
अमेरिका के अलावा कई देशों के प्रमुखों ने पुलवामा हमले पर दुख जताया है। वहीं इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की अहम बैठक हुई। जिसमें रक्षा, गृह, वित्त, विदेश मंत्रियों समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए। इस बैठक में पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को चेतावनी देते हुये कहा कि ये हमला करके बहुत बड़ी गलती आप लोगों ने कर दी है अब इसका अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहें। मोदी ने कहा कि ये समय एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है बल्कि सभी को साथ आना चाहिये।