पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हर कोई निंदा कर रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में मुंबई में मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया। मुंबई के भिंडी बाजार में मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में देश का तिरंगा झंडा लेकर पाकिस्तान मु्र्दाबाद के नारे लगाये। पाकिस्तान के अलावा हाफिज सईद मुर्दाबाद के भी नारे लगाये गये। यहां इन लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये भिंडी बाजार को बंद रखा। भिंडी बाजार से लेकर मोहम्मद अली रोड़ तक इन लोगों ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान को कोसा।
दरअसल पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में हर कोई गुस्से में है। हर कोई कह रहा है कि अब बहुत हो गया अब आतंकियों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। हालांकि सवाल भी उठाये जा रहे हैं कि आखिरकार कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे। शहीदों के परिवार भी गुस्से में हैं उनका भी कहना है कि पाकिस्तान से बदला क्यों नहीं लिया जाता। दरअसल शहीदों के परिवार वाले ही समझ सकते हैं कि सैनिक के शहीद होने के बाद उनका क्या हाल होता है।
इतनी बड़ी तादाद में जवानों का शहीद होना और वो भी देश के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। हालांकि सरकार की ओर से जो खबर आ रही है वो ये कि सरकार ने इस आत्मघाती हमले का जवाब देने के लिये तैयारी करना शुरू कर दिया है। सबसे बड़ी बात ये कि विपक्षी दलों ने कहा है कि वो इस समय सरकार के साथ हैं , ऐसे में सरकार को भी देश को खंडित करने वाली ताकतों को खुल कर जवाब देना चाहिये।