पुलवामा के पास आतंकियों के फिदायीन हमले में देश के 30 जवानों के शहीद होने की खबर है और करीब 40 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। दरअसल सीआरपीएफ की 70 गाड़ियों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और इसमें करीब 2500 जवान शामिल थे। आतंकी हमले के बाद पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि- ‘एक सैनिक और देश का नागरिक होने के नाते इस कायरतापूर्ण हमले पर मेरा खून खौल रहा है। पुलवामा में सीआरपीएफ के 18 जवानों ने अपनी जान खो दी। मैं उनके बलिदान को सलाम करता हूं। वादा करता हूं कि हमारे जवान के खून के एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि देश के जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। पीएम ने कहा कि पूरा देश शहीदों को परिवारों के साथ खड़ा है। पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह हमले के बारे मे पूरी जानकारी ले रहे हैं।
वहीं राहुल गांधी ने भी इस आतंकी हमले पर ट्वीट कर कहा है कि उनकी संवेदनाएं शहीद के परिवारों के साथ हैं। उधर प्रियंका गांधी की आज प्रेस कांफ्रेंस थी जिसको उन्होनें इस हमले को देखते हुये रद्द कर दिया और कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ है। इस आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मौहम्मद ने ली है और बताया जा रहा है कि ये हमला आतंकी आदिल अहमद की ओर से किया गया।