हरियाणा में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया और बीजेपी के सांसद राजकुमार सैनी ने कुरूक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है। सैनी ने लिखित शिकायत में कहा है कि उनका नाम लिखकर एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है जो कि उनकी नहीं है। मतलब उस वीडियो में वो नहीं हैं कोई और शख्स है। सैनी ने कहा कि कुछ समय पहले इस वीडियो को लेकर भाजपा के व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपालशरण गर्ग को इस्तीफा देना पड़ा था।
राजकुमार सैनी ने शिकायत मे लिखा कि कुछ साजिशकर्ता लोग उनका नाम लिखकर उनको बदनाम करने की कोशिश में हैं। उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिससे उनके सम्मान को ठेस लगी है। सैनी ने कहा कि इस वीडियो की जांच की जाये और इसको सोशल मीडिया से हटवाया जाये। सैनी ने कहा कि वो इस मामले में मानहानि का मुकदमा भी कोर्ट में दायर करेंगे। सैनी ने बकायदा नाम लिखकर कहा कि इस नंबर से इस वीडियो को प्रचारित किया जा रहा है।
राजकुमार सैनी कुरूक्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं लेकिन लंबे समय से वो बीजेपी के खिलाफ बोलते आ रहे हैं। कुछ समय पहले ही सैनी ने अपनी नई पार्टी का एलान किया है। सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का कुछ दिन पहले ही हरियाणा मे गठबंधन हुआ है।