भारतीय जनसंघ पार्टी उतरेगी हरियाणा के चुनाव मैदान में
भारतीय जनसंघ पार्टी हरियाणा की करीब 5 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। ये कहना है गुरूग्राम लोकसभा से चुनाव लड़ने जा रहे उम्मीदवार प्रवीण यादव का। यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में न तो बेहतर शिक्षा के प्रबंध हैं और न ही रोजगार। यहां के नेताओ ने सिर्फ वोट की राजनीती की है, जिसे अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा। प्रवीण यादव के मुताबिक भारतीय जनसंघ ने अब दक्षिण हरियाणा में चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
प्रवीण यादव ने कहा कि भारतीय जनसंघ पार्टी हरियाणा में लोकसभा की 4 से 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी और विधानसभा में भी प्रत्याशी उतारेगी | जनसंघ के गुरुग्राम लोकसभा से उम्मीदवार प्रवीण यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा की पार्टी ने संघ की नीतियों को तो अपना लिया लेकिन काम नहीं किया। राम मंदिर का मुद्दा हो या फिर अन्य मुद्दे सभी पीछे छोड़ दिए हैं, इसी वजह को लेकर जनसंघ को मैदान में उतरना पड़ा है।
गुरुग्राम से सूरज दुहन की रिपोर्ट