Breaking News
Home / Breaking News / राफेल डील मसले पर राहुल की पीएम मोदी और अंबानी के बारे में बड़ी बात

राफेल डील मसले पर राहुल की पीएम मोदी और अंबानी के बारे में बड़ी बात

 

राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने इस बार बड़ी बात कही है उन्होनें कहा कि पीएम मोदी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिये, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिये क्योंकि ये देश द्रोह का मामला है। राहुल ने दिल्ली में एक ईमेल का हवाला देते हुये कहा कि – ‘एयरबस कंपनी के एग्जक्यूटिव ने ईमेल में लिखा है कि फ्रांस के रक्षा मंत्री के ऑफिस में अनिल अंबानी  गए थे।  मीटिंग में अंबानी ने कहा था कि जब पीएम आएंगे तो एक एमओयू साइन होगा, जिसमें अनिल अंबानी का नाम होगा। मतलब  राफेल डील के बारे में न तो भारत के तत्कालीन रक्षा मंत्री को मालूम था,  न ही एचएएल को,  न ही विदेश मंत्री को लेकिन राफेल डील से 10 दिन पहले अनिल अंबानी को इस डील के बारे में मालूम था।’

 

राहुल लगातार पीएम मोदी पर पिछले कई महीनों से राफेल डील को लेकर जुबानी हमला कर रहे हैं। राहुल ने दिल्ली मे कहा कि-  ‘अब जनता को फैसला लेना है कि देश के जिस सबसे बड़े रक्षा सौदे के बारे में रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव को नहीं पता। उसके बारे में अनिल अंबानी को कैसे पता चला।’  राहुल ने कहा कि हमारी जितनी चाहे जांच करा लें पर प्रधानमंत्री को इस मामले पर जेपीसी का गठन करना चाहिए। पीएम जेपीसी के गठन से घबरा क्यों रहे हैं। राहुल ने आज पीसी करने से पहले एक ट्वीट भी किया था राफेल डील मामले में।

 

दरअसल कांग्रेस चाहती है कि इस मुद्दे को चुनावों तक तो ले जाया जाये। वहीं बीजेपी की ओर से ये कहा जाता है कि इसमें है कुछ नहीं वैसे ही कांग्रेस इसे मुद्दा बनाना चाहती है। कुल मिलाकर राहुल कहीं भी जाते हैं तो वहां राफेल के बारे में वो पीएम पर सीधा हमला करते हैं कि पीएम ने राफेल डील में अपने दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिये बिचौलिए की तरह काम किया है।

 

 

About admin

Check Also

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक

गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');