प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कुरूक्षेत्र में पहुंचे और यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मोदी ने कहा कि ‘जब 2014 में मुझे पीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया तो मैने हरियाणा में आकर सबसे पहले आशीर्वाद लिया था, उस समय पूर्व सैनिकों से और आज माताओं,बहनों से आशीर्वाद ले रहा हूं।’ मोदी ने कहा कि यहां की बेटियां न्यू इंडिया बनाने में लगी हैं। बेटियां सशक्त होंगी तो समाज सशक्त होगा। मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना में सारे मकान महिलाओं के नाम दिये गये, स्वच्छ भारत पर विशेष बल देने की प्रेरणा देश की बहन-बेटियों की गरिमा है। मोदी ने कहा कि आपने मेरी भावनाओं को समझा और स्वच्छता में सहयोग किया।
मोदी ने कहा कि झज्जर का नेशनल केंसर इंस्टीटयूट समेत दूसरे स्वास्थ्य सेवाओं के प्रोजेक्ट हरियाणावासियों के जीवन को स्वस्थ बनाने के लिये हैं। मोदी ने कहा कि हरियाणा की इस धरती पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से उतम काम आज से शुरू हो रहा है। मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है जिसमें हरियाणा की बेटियों की भागीदारी है। पीएम ने कहा कि देश में एक नया एम्स रेवाड़ी के मनेठी में जुड़ने जा रहा है।
मोदी ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि महा मिलावट के सारे चेहरे बेनकाब किये हैं। मोदी ने एक बार फिर कहा कि जो भ्रष्ट है उसे मोदी से कष्ट है। दरअसल राहुल मोदी पर निशाना साध रहे हैं तो मोदी उन्हें इस तरह से जवाब दे रहे हैं। लोकसभा 2019 के लिये सभी पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। मोदी पहले भी कुरूक्षेत्र आ चुके हैं । मोदी ने कुरूक्षेत्र से हरियाणा में बनने वाले कई संस्थानो का बटन दबाकर शिलान्यास किया।