हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष एवं अपने चाचा अभय सिंह चौटाला को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बोला है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने फतेहाबाद में कार्यकर्ता मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में ये तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि नॉन सीरियस पॉलिटिशियन के बयानों और उनकी बातों पर टिप्पणी करना वे ठीक नहीं समझते। अभय सिंह चौटाला द्वारा आने वाले चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जमानत जब्त होने वाले बयान के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोई सीरियस पॉलिटिशियन अगर ये बात कहे तो टिप्पणी की जा सकती है लेकिन अभय सिंह चौटाला हमारे बारे में कभी कहते हैं कि जमानत जब्त होगी, कभी कहते हैं चुनाव में पैसा कमाने के लिए आए हैं, कभी कहते हैं चुनाव में पैसा बांटने का काम हम लोग करते हैं, ऐसे में अभय सिंह चौटाला नॉन सीरियस पॉलीटिशियन की तरह बयानबाजी करते हैं और उनकी इस नॉन सीरियस पॉलिटिक्स पर अब टिप्पणी करना ही गलत है। दरअसल जेजेपी बनने के बाद से ही चाचा – भतीजा में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है।
आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश स्तर पर राजनीतिक हालात के बारे में पूछे गए सवाल पर सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक मजबूत प्लेटफार्म विभिन्न राजनीतिक पार्टियां तैयार कर रही हैं जो कि आज देश के लिए जरूरी है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक होकर मजबूती से लड़ना होगा और जननायक जनता पार्टी उन सभी पार्टियों के साथ मजबूती से खड़ी है जो क्षेत्रीय दलों को मजबूत करने में सहयोग करेंगे।
Report By- Sahil Rukhaya