प्रियंका गांधी के महासचिव और पूर्वी यूपी की कमान मिलने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार सोमवार यानि 11 फरवरी को यूपी जायेंगी। यूपी में जाने से पहले बीजेपी के सांसद ने प्रियंका के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की है। यूपी के बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि राहुल गांधी की तरह प्रियंका गांधी वाड्रा भी फेल हैं। द्विवेदी ने प्रियंका के कपड़ो को लेकर कहा कि जब प्रियंका दिल्ली में रहती हैं तो जींस और टॉप में रहती हैं और जब क्षेत्र में आती हैं तो साड़ी और सिंदूर लगाकर आती हैं। दरअसल जब से प्रियंका को कांग्रेस का महासचिव बनााया है उस दिन के बाद से बीजेपी के कई नेताओं की ओर से प्रियंका को लेकर इस तरह की बयानबाजी की गई है, जिसके विरोध में कांग्रेस की महिला नेताओं ने देश भर में प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
प्रियंका गांधी वाड्रा 11 फरवरी को चार दिन के दौरे पर यूपी में रहेंगी, हालांकि उनके साथ राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे लेकिन इस बार नजर प्रियंका पर रहेगी। तीनों नेताओं का लखनऊ में रोड शो भी है। प्रियंका गांधी को यूपी के उस एरिया की कमान दी गई है जिसमें मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री का एरिया आता है। प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से कांग्रेस के नेताओं में जोश तो आया है लेकिन देखना होगा कि आने वाले दिनों में प्रियंका का जादू पूर्वी यूपी के साथ देश के दूसरे हिस्सों में चलता है या नहीं। खैर देश मे एक बहस भी छिड़ी है कि क्या महिलाएं राजनीति मे अपनी सुंदरता की वजह से ही आगे बढ़ पाती हैं। दरअसल द्विवेदी से पहले विजयवर्गीय और सुशील मोदी की ओर से प्रियंका पर इस मसले को लेकर टारगेट किया गया है।