आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी हरियाणा की रणनीति तैयार हो गई है। हरियाणा बीजेपी को कुछ टास्क सौंपे गये हैं। हरियाणा के लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी सभी 10 सीट जीतेगी। चलिये अब बात करते हैं कि बीजेपी ने क्या प्लान बनाया है। सबसे बड़ा प्लान है बूथ पर जीत हासिल कैसे करना है। बीजेपी का फोकस हर बूथ पर रहेगा। बीजेपी हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि क्लस्टर मीटिंग में ये संदेश दिया गया है कि सभी नेताओं की जिम्मेदारी है कि वो अपना-अपना बूथ जीत कर देंगे। ‘अगर बूथ जीतेंगे तो मोदी जीतेंगे’ ये मंत्र दिया गया है सभी नेताओं को।
इसके अलावा पिछले पांच साल में जो अच्छे काम बीजेपी ने किये हैं उनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाये। साथ ही सोशल मीडिया पर जोर देने की रणनीति पर नेताओं को बताया गया है कि सोशल मीडिया पर प्रचार कैसे करना है। इसके अलावा 12 फरवरी से ही बीजेपी एक नया अभियान शुरू करने जा रही है जिसका नाम है ‘मेरा परिवार,भाजपा परिवार।’ वहीं बीजेपी सोशल मीडिया के साथ आउटडोर प्रचार में बीजेपी 12 फरवरी से ही अपने कार्यकर्ताओं को अपने – अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का प्लान है।
लोकसभा चुनाव को लेकर दरअसल बीजेपी की कोशिश है कि जो मौजूदा 7 सीटें उनके पास हैं उनको बचा कर रखा जाये। प्लान ये भी है कि बाकि बची 3 सीटों पर भी ऐसे उम्मीदवार खड़े किये जायें जो मुकाबला कर सकें। दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कई राज्यों में सीटें खोने का डर है। हालांकि बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि हरियाणा में वो 2014 की तरह ही कमाल कर सकते हैं। हालांकि इस बार हरियाणा में भी बीजेपी के लिये 2014 की परफॉर्मेंस को दोहरा पाना आसान नहीं होगा।