लोकसभा चुनाव के लिये सभी पार्टियों के साथ- साथ उम्मीदवारों ने भी जोर लगाना शुरू कर दिया है। पंजाब में लोकसभा की संगरूर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता राजेंद्र कौर भट्ठल ने भी दावेदारी जताई है। इस बार लोकसभा के चुनाव में राजेंद्र कौर भट्ठल संगरूर लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहती हैं। संगरूर लोकसभा से आम आदमी पार्टी के भगवंत मान मौजूदा सांसद हैं। दरअसल राजेंद्र कौर भट्ठल ने लहरा गागा विधानसभा सीट से एक बार भगवंत मान को चुनाव में मात दी है।
राजेंद्र कौर भट्ठल के करीबी और युवा कांग्रेस नेता राजबीर सिंह का कहना है कि अगर भट्ठल मैडम को संगरूर से टिकट मिलती है तो ये सीट कांग्रेस के खाते मे जा सकती है। राजबीर ने कहा कि संगरूर से राजेंद्र कौर भट्ठल से बड़ा उम्मीदवार नहीं मिल सकता। दरअसल राजेंद्र कौर भट्ठल अकेली ऐसी महिला हैं जो पंजाब की मुख्यमंत्री रही हैं।