इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला 21 दिन की फरलो पर तिहाड़ जेल से बाहर आ गये हैं। फरलो के इन दिनों में चौटाला पूरे प्रदेश में घूमकर इनेलो कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे। दो दिन आराम करने के बाद चौटाला 11 फरवरी से लोगों के बीच जायेंगे। 11 फरवरी और 12 फरवरी को पानीपत से लेकर चंडीगढ़ तक 6 जिलों में जायेंगे। वहीं 13 फरवरी को चंडीगढ़ तो 14 को दिल्ली में आराम करने के बाद चौटाला फिर 20 फरवरी तक पूरे प्रदेश मे जायेंगे।
जींद चुनाव के नतीजों से इनेलो कार्यकर्ताओं का जो जोश ठंडा हुआ है उसको दोबारा से कायम करने की कोशिश चौटाला करेंगे। वहीं देखना होगा कि इस दौरान चौटाला जेजेपी या दुष्यंत, दिग्विजय के बारे में क्या बोलते हैं। जींद के चुनाव में चौटाला के पैरोल पर आने की पूरी संभावना थी लेकिन इनेलो और खुद चौटाला ने आरोप लगाया था कि दुष्यंत ने केजरीवाल से मिलकर उनकी पैरोल को रद्द करवाया है। हालांकि इस पर दुष्यंत ने कहा था कि ये आरोप निराधार हैं।
इनेलो-बसपा गठबंधन को लेकर भी कई तरह की बातें चल रही हैं देखना होगा कि उस पर चौटाला क्या बोलते हैं। वहीं इनेलो की कोशिश रहेगी कि लोकसभा के उम्मीदवारों पर मंथन चौटाला के बाहर रहने तक कर लिया जाये। वहीं परिवार को लेकर चौटाला कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं।