सपना चौधरी के शो में हंगामे की खबर है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के उदनखेड़ी के समीप बुधवार रात डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने पथराव किया तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। इस हंगामे में दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सपना चौधरी कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चली गई।
इस कार्यक्रम के लिए 300 से 1000 रुपये तक के टिकट बेचे थे। कार्यक्रम शुरू होते ही कुछ लोगों ने मंच पर जाने का प्रयास किया और सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेड्स और जालियां तोड़ दीं। सपना के साथ आए बाउंसरों ने लोगों को रोका तो पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। इस दौरान दो लोगोंं को चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि कई लोग कार्यक्रम में शराब पीकर धक्का-मुक्की कर कर रहे थे। लोगोंं ने बैरिकेेेट्स और उसकी जाली तोड़ दी थी। वे जबरिया मंच पर जाना चाह रहे थे।