आम आदमी पार्टी हरियाणा में खुट्टा पाड़ रैली करेगी। ‘आप’ की ओर से ये रैली 17 फरवरी को गोहाना में होगी। इस रैली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शिरकत करेंगे। आप हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इस बात की जानकारी देते हुये बताया कि हरियाणा की समस्याओं को लेकर ये रैली की जायेगी और इसमें शामिल होने वाले लोग अपनी समस्याओं के बोर्ड बना कर लायेंगे।
नवीन जयहिंद ने कहा कि खुट्टा पाड़ रैली हरियाणा के स्कूलों और अस्पतालों की दुर्दशा को देख कर रखी गई है। नवीन के मुताबिक हरियाणा के स्कूल और अस्पताल दिल्ली मॉडल के आसपास भी नही हैं। नवीन जयहिंद ने दावा किया कि हरियाणा में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है। वहीं जयहिंद ने कहा कि जींद में अभय चौटाला ने मायावती को धोखा दे कर बीजपी को वोट डलवाये, कांग्रेस को जनता ने नकार दिया ।
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीबीआई यानि (कांग्रेस ,बीजपी,इनेलो ) को छोड़ कर किसी से भी गठबंधन हो सकता है। अरविंद केजरीवाल और मायावती की मुलाकात के बारे में जयहिंद ने कहा कि सभी से वार्ता के दरवाजे खुले हैं। दरअसल जींद में आम आदमी पार्टी ने जेजेपी को समर्थन दिया था। अब चुनाव के बाद ‘आप’ जेजेपी को समर्थन या गठबंधन पर खुल कर नहीं बोल रही है। जेजेपी भी कुछ समय और देखना चाहती है कि आने वाले दिनों में हरियाणा में क्या राजनीतिक हालात बनने वाले हैं। वहीं जयहिंद ने ये बात कहकर कि सिर्फ ‘आप’ ही बीजेपी को हरा सकती है एक तरह से गठबंधन पर सवाल खड़े कर दिये हैं।