पंचकूला के साथ लगते पीरमुशल्ला में मोहाली पुलिस और गैंगस्टर के बीच एनकांउटर में एक गैंगस्टर को पुलिस ने मार गिराया। पंचकूला के सेक्टर 20 के साथ लगते पंजाब के पीरमुशल्ला में ये एनकांउटर हुआ। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गैंगस्टर यहां महालक्ष्मी अपार्टमेंटस में मौजूद थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो पुलिस वहां पहुंची । पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो उन्होनें दरवाजा नहीं खोला, पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अंकित भादू वहां से कूदकर नीचे वाले फ्लैट पर चला गया और एक 6 साल की बच्ची को गन पॉइंट पर लेकर बचना चाहा। बताया जा रहा है कि उसने बच्ची के पैर पर भी गोली मारी, बच्ची का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अंकित भादू आखिरकार पुलिस की गोली का शिकार हो गया। इस एनकांउटर में गैंंगस्टर अंकित भादू के मारे जाने की खबर है।
वारदात के समय मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल भी घटनास्थल पर मौजूद थे। इसके अलावा राजस्थान के श्री गंगानगर की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर रखा था। पुलिस की ऑर्गेनाइज्ड क्राईम यूनिट से हुई थी भादू की मुठभेड़। अंकित भादू के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मारे गये गैंगस्टर अंकित भादू पर 1 लाख रुपये का इनाम भी था और वीरवार को ही राजस्थान के डीजीपी ने घोषित किया था एक लाख रूपये का इनाम। पंजाब पुलिस के आईजी ने बताया कि अंकित भादू पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में वांटेड था और एक बार पहले भी अबोहर के पास पुलिस मुठभेड़ में बचकर भाग निकला था।
Report By- Umang Sheoran