इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की ओर से अपने बड़े भाई अजय सिंह चौटाला पर लगाये गये आरोपों पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जवाब दिया गया है। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिहं ने कहा कि ‘जींद उपचुनाव में ढाई प्रतिशत वोटों पर सिमटी इनेलो के नेताओं का मानसिक संतुलन हिल गया है और उन्हें पता नहीं चल रहा कि वे कैसी आधारहीन बातें किए जा रहे हैं। आज जब उन्होंने अपनी कार्यकारिणी की बैठक बुला रखी थी, ठीक उसी वक्त उनके विधायक पिरथी नंबरदार ने हिसार में जेजेपी में आस्था जता दी। लगता है इससे लोगों का और मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए वे ऐसे ओछे आरोपों पर उतर आए। अभय सिंह जी तो मीडिया में कहते थे कि दुष्यंत को वही जितवा कर लाए थे हिसार से.. तो कहीं वे खुद की किसी सोच को तो नहीं दूसरों पर थोप रहे। वैसे भी जयप्रकाश जी ने तो कह ही दिया है कि अभय सिंह साफ झूठ बोल रहे हैं, जिन बाकी नेताओं का नाम उन्होंने लिया है, निश्चित तौर पर वे भी बता देंगे कि ये सब झूठ के अलावा कुछ नहीं। मुझे लगता है कि अगर बौखलाहट में वे यूं ही तुक्के चलाते गए तो लोग उन्हें गंभीरता से लेना ही बंद कर देंगे।’
निशान सिंह ने आगे बोलते हुये कहा कि ‘पिछले 2 महीनों से लोकदल लगातार ऐसी नकारात्मक बातों को बढ़ावा दे रहा है जिनका ना हरियाणा के विकास से कोई लेना देना ना उनसे हरियाणा की राजनीति में कोई योगदान होने वाला। लोग सब देख रहे हैं, हमारा ध्यान प्रदेश के लोगों की समस्याओं के लिए काम करना है और आम लोगों को ही राजनीतिक चर्चा के केंद्र में रखने का है। आम लोगों और मीडिया को मुद्दों से भटकाने की इन कोशिशों की जननायक जनता पार्टी के लिए कोई अहमियत नहीं है। ऐसी ताकतों को कुछ जवाब जींद की जनता ने दे दिया, पूरा हिसाब इसी साल के दोनों चुनावों में लोकतांत्रिक तरीके से हो जाएगा।’
दरअसल अभय सिंह चौटाला ने अजय सिंह चौटाला पर गंभीर आरोप लगाये थे। इनेलो जब से दोफाड़ हुई है, दोनो ओर से वार-पलटवार और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।