हमारी सरकार आने पर निजी स्कूल नही बल्कि उनकी मनमानी होगी बंद – अरविंद केजरीवाल
हिसार पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में धर्म के आधार पर सरकार चला रहे हैं। सरकारी अस्पतालों का कायापलट व सरकारी अस्पतालों में 10 लाख तक के इलाज की सुविधा सभी के लिए मुफ्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल हमारी सरकार में शानदार हो गए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में गरीबों का इलाज होता है उसका पुण्य केजरीवाल को नहीं लगता है बल्कि जनता को लगता है। जिन लोगों ने टैक्स दिया जो लोग हमें आशीर्वाद देते हैं उन्हीं सब लोगों को इसका पूण्य लगता है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद की ओर से प्राइवेट स्कूलों को जड़ से उखाड़ फेंकने के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने किनारा करते हुए कहा कि नवीन जयहिंद ने ऐसा नहीं कहा होगा बल्कि हरियाणा में उनकी सरकार आने पर निजी स्कूलों ने मनमाने ढंग से फीस बढ़ाई है उन्हें कम किया जाएगा और लोगों को उनका पैसा वापिस दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी सरकार ने दिल्ली में भी निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई है।
जींद उपचुनाव में जेजेपी को समर्थन दिए जाने के बाद जेजेपी से भविष्य में गठबंधन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लगता है देश को बचाने के लिए सभी अच्छे लोगों को साथ आना चाहिए। हालांकि वो ज्यादा खुलकर गठबंधन के बारे में नहीं बोले। पश्चिम बंगाल के प्रकरण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो ममता बनर्जी को बहुत-बहुत बधाई देते है। उन्होंने मोदी सरकार की डिक्टेटरशिप के खिलाफ आवाज उठाई है। केजरीवाल ने सुप्रीमकोर्ट के फैसले को पश्चिम बंगाल के लोगों की जीत बताया है।
Report By- Rudra Rajesh Kundu