Breaking News
Home / Breaking News / अमेरिका में पहली हिंदू महिला ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेश की दावेदारी

अमेरिका में पहली हिंदू महिला ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेश की दावेदारी

 

 

अमेरिका में अगली बार एक हिंदू महिला राष्ट्रपति बन सकती है। जी हां, अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये आधिकारिक रूप से अपनी दावेदारी पेश कर दी है। ये चुनाव 2020 में होंगे जिसके लिये डेमोक्रेटिक सांसद तुलसी ने दावेदारी पेश की है। तुलसी पिछले करीब 6 साल से हवाई राज्य से सांसद हैं। हालांकि ये कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन तुलसी अगर ट्रम्प के खिलाफ डेमोक्रेटिक की ओर से उम्मीदवार होती हैं और वो चुनाव में कमाल करती हैं यानि जीत हासिल करती हैं तो वो यूएसए की सबसे युवा राष्ट्रपति होंगी।

 

 

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आधिकारिक दावेदारी पेश कर दी है। तुलसी 2013 से अमेरिका के हवाई राज्य से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट सांसद हैं। अगर तुलसी ट्रम्प के खिलाफ डेमोक्रेट उम्मीदवार चुनी जाती हैं और चुनाव जीत जाती हैं तो वे अमेरिका की सबसे युवा और पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। वे अमेरिका की पहली गैर-ईसाई और पहली हिंदू राष्ट्रपति भी होंगी। तुलसी ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। तुलसी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर धज्जियां उड़ा रही हैं। तुलसी ने लोगों से अपील की है कि अगर वो उसका साथ देते हैं तो वो विश्व स्तर पर शांति की बहाली को लेकर काम करेंगी। उसने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो अमेरिका में सभी को समान अवसर प्रदान किये जायेंगे।

 

हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कई और उम्मीदवार रेस में हैं लेकिन तुलसी भी अपनी दावेदारी को लेकर पूरा जोर लगा रही है। तुलसी राजनीति में आने से पहले सेना में थी और इराक में भी वो अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अमेरिका में तुलसी पहली सांसद थी जिसने भगवत गीता के नाम की शपथ ली थी। तुलसी का जन्म अमेरिका में ही हुआ था और उनकी मां कॉकेशियन हिंदू थी जिसकी वजह से तुलसी शुरू से ही हिंदू धर्म की अनुयायी रही हैं। तुलसी सेना से निकलकर सीधा राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचना चाहती हैं। हालांकि तुलसी को डेमोक्रेट की ओर से दावेदारी लेने के लिये और मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि तुलसी ने अपना अभियान शुरू करने की घोषणा कर दी है।

 

अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव के लिये क्या योग्यता होनी चाहिये चलिये उसके बारे में आपको बताते हैं। अगर कोई 35 साल का है और अमेरिका का नेचुरल सिटीजन है, या अमेरिका में कम से कम 14 साल से रह रहा है, तो वो राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश कर सकता है। आपको याद होगा पिछली बार मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच था जिसमें आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी।

 

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');