जींद के उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले बीजेपी विधायक कृष्ण मिढ़ा ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। कृष्ण मिढ़ा के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद थे।
जींद विधानसभा से बीजेपी को पहली बार जीत हासिल हुई है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया पर हरियाणा बीेजेपी को बधाई दी थी। बीजेपी हाईकमान इस उपचुनाव में हुई जीत से खुश है क्योंकि थोड़े समय बाद ही लोकसभा के चुनाव हैं ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज रणदीप सुरजेवाला और जेजेपी के दिग्विजय चौटाला से जीत हासिल करना बीजेपी एक बड़ी बात मान कर चल रही है। बीेजेपी को लगता है कि इस जीत का असर आने वाले लोकसभा और हरियाणा के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।