मशहूर कॉमेडियन और द कपिल शर्मा शो को होस्ट करने वाले कपिल शर्मा ने अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन दिल्ली में दी। हालांकि ये रिसेप्शन शादी के करीब 50 दिन बाद हुई। दरअसल कपिल शर्मा का तीसरी रिसेप्शन देने का मुख्य कारण था पीएम मोदी को इसमें इन्वाइट करना और दूसरे राजनेताओं और खेल जगत के दोस्तों को बुलाना। हालांकि पीएम मोदी तो इस रिसेप्शन में नहीं पहुंचे लेकिन कपिल के कई दोस्त और बॉलीवुड , पॉलीवुड के कई सितारे कपिल की रिसेप्शन में पहुंचे। पीएम मोदी पहुंच सकते थे लेकिन पंश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जो घटनाक्रम हुआ उसको लेकर हो सकता है पीएम मोदी ने ये रिसेप्शन टाल दी हो।
कपिश शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी की तीसरी रिसेप्शन में कई सितारे नजर आये। जिनमें मिक्का सिंह, सोहेल खान, सुरेश रैना , युवराज सिंह, दलेर मेहंदी और कई और सेलिब्रिटिज थे। कपिल शर्मा की शादी 12 दिसम्बर को जालंधर में हुई थी उसके बाद पहली रिसेप्शन अमृतसर, दूसरी मुंबई मे तो तीसरी दिल्ली में हुई।
बॉलीवुड के सितारों की ओर से आजकल ये चलन हो गया है कि शादी की कई सारी रिसेप्शन होती हैं। इससे पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादूकोण ने कई रिसेप्शन दी थी जिसको लेकर कपिल शर्मा ने अपने शो मे रणवीर सिंह को मजाकिया अंदाज में बोला भी था। कपिश शर्मा ने शादी के साथ – साथ अपने शो को दोेबारा से स्टार्ट किया है और ये शो टेलिविजन पर अच्छी टीआरपी भी हासिल कर रहा है।