सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि मायावती की पार्टी बसपा कभी भी इनेलो से गठबंधन तोड़ सकती है। लेटर में लिखा है कि इनेलो के दोफाड़ होने से नुक्सान हो सकता है, हां अगर कल को पार्टी फिर से एकजुट होती है तो दोबारा विचार किया जा सकता है। अगर ये सच है तो इनेलो को जींद की बड़ी हार के बाद एक और झटका लग सकता है। आप भी इस लेटर को पढिये……हालांकि ‘द मसला’ इस लेटर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।