‘उरी- द सर्जिकल’ स्ट्राइक फिल्म ने बाहुबली- 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये रिकॉर्ड टूटा है चौथे हफ्ते की शनिवार और रविवार की कलेक्शन से। ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म इसी 11 जनवरी को रिलीज हुई थी। पिछले हफ्ते शनिवार और रविवार की कलेक्शन ने बाहूबली-2 की रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चौथे रविवार को फिल्म ने 8.71 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं शनिवार को फिल्म ने 6.53 करोड़ रुपए का कारोबार किया । वहीं अगर बाहुबली-2 की बात करें तो उस फिल्म ने अपने चौथे शनिवार को 6.35 करोड़ और रविवार को 7.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसी के साथ ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ एक और रिकॉर्ड बना सकती है वो ये कि ये फिल्म 200 करोड़ के कल्ब मे शामिल हो सकती है। रविवार को 8.71 करोड़ रुपए की कमाई करने के साथ ही ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ की कुल कमाई 189.76 करोड़ रुपए हो गई है और अगर ऐसा होता है तो ये इस आंकड़े तक पहुंचने वाली साल 2019 की पहली फिल्म होगी।
‘उरी’ भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर बेस्ड है। इस फिल्म में विकी कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के एक डायलॉग काफी पॉपुलर हो रहे हैं और एक डायलॉग को तो पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के कई नेता पब्लिक मीटिंग में बोल रहे हैं।