सपना चौधरी का नया गाना खूब वायरल हो रहा है। दरअसल सपना चौधरी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ नाम के फिल्म में सपना चौैधरी अपने अभिनय का जलवा भी दिखायेंगी। इस फिल्म के गाने को रिलीज़ किया गया है जो सपना चौधरी के फेन्स को काफी पसंद आ रहा है। गाने के बोल हैं ‘मूड बना लो’ और ये यूटयूब पर खूब वायरल भी हो रहा है।
इस फिल्म में सपना चौधरी आईपीएस अफसर का रोल अदा करेंगी। ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी है जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। उन सभी के सपने अलग हैं। कोई पुलिस अफसर बनना चाहता है तो कोई नेता। सपना आईपीएस बनने में कामयाब हो जाती हैं और अंत में अपने दोस्तों की मदद करती दिखाई देंगी। फिलहाल ये गाना उनका काफी वायरल हो रहा है….इस गाने की झलक खुद सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है।