जींद में विजिलेंस की टीम ने जींद के हाऊसिंग बोर्ड निवासी राजेश कि शिकायत पर अमल करते हुए एक टीम का गठन किया और बिजली वितरण निगम के सीए दुर्गेश को एक लाख 18 हजार रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में रगें हाथो गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता राजेश ने बताया कि उसकी शहर के ही जींद-भिवानी रोड पर बैटरीयों की फैक्ट्री है। उसका बिल करीब पांच लाख पचास हजार रूपए आया था और बिल ठीक करवाने के लिए जब वो निगम के सीए दुर्गेश से मिला तो उसने रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत उसने विजिलेंस को की जिस पर अमल करते हुए विजिलेंस ने आज उसे पकड़ लिया।
जींद विजिलेंस के इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि उन्हे इस बारे शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें तहसीलदार जींद, प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया। जिस पर कार्रवाई अमल में लाई गई और आरोपी को धर दबोचा।