फ़तेहाबाद में एम्बुलेंस न मिलने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला फ़तेहाबाद के स्वामी नगर का है । बताया जा रहा है कि युवक को खून की उल्टियां लगी थी। परिजनों द्वारा एम्बुलेंस के नंबर पर फ़ोन मिलाने पर नंबर बार बार डिसकनेक्ट हो रहा था।
आनन फ़ानन में युवक को ऑटो में अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि फ़तेहाबाद में एम्बुलेंस कंट्रोल रूम के दोनों सरकारी नंबर कई दिनों से ख़राब पड़े हैं। परिजनों का कहना है कि अगर सही समय एंबुलेंस मिल जाती तो जान बच सकती थी।
Report By- Sahil Rukhaya