केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से पेश किये गये अंतरिम बजट को हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने ‘राकेट बजट’ का नाम दिया है। विज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये लिखा कि ये बजट देश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है । ये बजट देश को राकेट की स्पीड से आगे ले कर जाएगा ।
दरअसल बीजेपी सरकार ने इस बजट में मध्यम वर्ग और किसानों को खुश करने की कोशिश की है। देखना होगा कि इन घोषणाओं का आगामी चुनाव पर कितना असर पड़ता है।