जींद चुनाव में मतगणना में चौथे राउंड में बीेजेपी ने सभी को पछाड़ दिया है। चौथे राउंड में बीजेपी ने 2000 वोट से बढ़त बना ली है। हम पहले ही कह रहे थे कि तीसरे राउंड के बाद शहर की गिनती शुरू होगी और उसमें बीजेपी लीड करेगी। चौथे राउंड में बीजेपी को 6131, जेजेपी को 2217, कांग्रेस को 1801 वोट मिले हैं।
चार राउंड की गिनती के बाद ऐसा लग रहा है कि बीजेपी जींद का उपचुनाव जीत सकती है उसकी वजह ये है कि जिस तरह से गांवों में बीजेपी अच्छे वोट लेकर दूसरे नंबर पर आ रही है। उससे येही लग रहा है कि अगर बीजेपी गांवों से अच्छा वोट ले रही है तो शहर में से तो बीजेपी को ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद पहले ही लग रही है।
चार राउंड की गिनती पूरी हो गई है और पहले तीन राऊंड में जेजेपी ने जितनी लीड ली थी उसको बीजेपी ने चौथे राऊंड मे तोड़ दिया है।हालांकि लग रहा था कि गांवों में जेजेपी के बाद कांग्रेस दूसरे नंबर पर रहेगी। वहीं बड़ी बात ये भी है कि जितना मार्जन जेजेपी का गांवों से लग रहा था उतना जेजेपी को नहीं मिल रहा है तो ये जेजेपी के लिये खतरे की घंटी है।