मतगणना के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी धर्मवीर चोटीवाला ने चुनाव अधिकारियों और पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप। धर्मबीर चोटीवाला ने आरोप लगाया कि मतगणना में ड्यूटी पर जो कर्मचारी और अधिकारी है वह भारतीय जनता पार्टी के चुनावी एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और भेदभाव किया जा रहा है। धर्मवीर ने कहा कि एक तरफ उन्हें साथ फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई जबकि अंदर अन्य दलों के प्रत्याशी मोबाइल फोन साथ रखे हुए थे। साथ ही धर्मवीर ने कहा कि ईवीएम में भी गड़बड़ी है और उनके सीरियल नंबर अलग-अलग पाए गए जब इस बारे आपत्ति दर्ज करवाई गई तो उन्हें बाहर निकाल दिया गया।
Check Also
PUNJAB CM DECLARES CONTINUED COMMITMENT TO EMPOWER WOMEN & GIRL CHILD AT EVERY LEVEL
Chandigarh, (Raftaar News Bureau): The Punjab Vidhan Sabha on Monday unanimously passed a Resolution saluting the …