जींद में शांतिपू्र्ण चल रही वोटों की गिनती के बीच एकाएक ईवीएम में गड़बड़ी की बात सामने आई है। सबसे पहले लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाये। उसके बाद कांग्रेस व दूसरी पार्टियों ने भी हल्ला कर दिया। हो हल्ले को देखते हुये सुरक्षा को और बढ़ा दिया। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार के बाद कांग्रेस के लोगों ने भी काफी हो हल्ला किया। विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाहर जबरदस्त हंगामा किया। जिस पर सुरक्षा कर्मियों की ओर से लाठीचार्ज भी किया गया।
दरअसल सात राउंड के बाद बीजेपी को 9 हजार से ज्यादा की लीड मिल रही थी। उसके बाद विपक्षी पार्टियों ने कहा कि कुछ ईवीएम को बदल दिया गया है मतलब जिन ईवीएम में वोटिंग हुई थी वो ईवीएम नहीं बल्कि उनकी जगह दूसरी ईवीएम को रख दिया गया। इसके बाद हंगामा बढ़ता गया और ये शहर के बीच पहुंच गया।