पांचवें राउंड की गिनती के बाद ऐसा लग रहा है कि जींद के उपचुनाव में बीजेपी आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। पांचवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 5737 वोटों से आगे है। दूसरे नंबर पर जेजेपी वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई है। कांग्रेस के लिये उपर आना मुश्किल है वहीं क्योंकि शहरी वोटों की गिनती चल रही है तो ऐसे में लग रहा है कि यहां से बीजेपी की लीड बरकरार रहेगी और ये लीड दस हजार के पार भी जा सकती है।
अब तक बीजेपी को 15481, जेजेपी को 13443 , कांग्रेस को 7614, इनेलो को 2014 और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को 3160 वोट मिल चुके हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इनेलो से ज्यादा वोट लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ले रही है। मतगणना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी पार्टी दस हजार से ज्यादा मतों से जींद का उपचुनाव जीतेगी। वहीं कांग्रेस , इनेलो और लोकतंत्र सुरक्षा मंच के लिये जमानत बचा पाना भी मुश्किल लग रहा है।