जींद उपचुनाव में पहले राऊंड मे 804 वोटों की बढ़त लेने के बाद दूसरे राऊंड में भी जेजेपी के उम्मीदवार 525 वोटों से आगे हैं। खैर ये तो पहले ही हमने बता दिया था कि पहले तीन राऊंड में दिग्विजय सिंह चौटाला आगे रहेंगे क्योंकि ये गांव के वोटों की गिनती चल रही है। वहीं एक बात बड़ी गौर करने वाली है कि ये माना जा रहा था कि गांवों में बीजेपी कांग्रेस से नीचे रहेगी लेकिन देखने में आया कि पहले राऊंड में बीजेपी दूसरे नंबर पर रही। तो ये जो नतीजे आ रहे हैं उससे लगता है कि बीजेपी गांव में अगर दूसरे नंबर पर रही तो फिर वो बाजी मार भी सकती है।
कुल मिलाकर मुकाबला आखिर तक जाने की उम्मीद है। शहर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखना होगा कि लीड कौन करता है और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का उम्मीदवार कितने वोट हासिल करता है।