गायिका राखी हुंदल का ‘रियल फोल्क’ गाना रिलीज
पंजाब की मिट्टी की खुशबू हर जगह महसूस होती है। खुासकर पंजाब के जो लोकगीत हैं उनका एक अपना ही रस है। हर जगह लोकगीतों की धूम है। इसी कड़ी में गायिका राखी हुंदल का नया लोकगीत रिलीज हो गया है। इस गीत के बोल पारंपरिक हैं जिसे एक अलग ही अंदाज में गाया गया है। गाने के साथ-साथ इस गीत को ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत लोकेशन पर शूट करने की वजह से ये और भी सुंदर दिखाई देता है।
राखी हुंदल ने बताया कि उन्होनें हमेशा लोकगीतों को प्यार किया है। वो आगे कहती हैं कि वो वही गाना पसंद करती हैं जिसे पूरा परिवार इक्कठा बैठ के देख और सुन सके। राखी हुंदल आजकल पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ रही हैं। उन्होनें इससे पहले ‘निक्का जैलदार-2’ ‘कुड़माईयां’ जैसी फिल्मों में काम किया है और अब फरवरी में रिलीज हो रही काला शाह काला फिल्म में नजर आयेंगी। इसके बाद उन्होनें कहा कि आने वाली फिल्मों में ‘मुकलावा’ , ‘छल्ले मुंदिया’ और ‘उन्नीस – इक्कीस’ प्रमुख हैं। राखी ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि ‘रियल फोल्क’ गीत लोगों का पसंद आयेगा।