हरियाणा में अगले 3 दिनों तक कहीं-कहीं पर बारिश और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वैज्ञानिकों के मुताबिक 31 जनवरी की रात से मौसम में तब्दीली आएगी और कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी और 1 फरवरी को आंशिक बादल कहीं के छुटपुट बारिश की संभावना है। वहीं इसके बाद सुबह हल्की और गहरी धुंध की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस हल्की बूंदाबांदी से किसानों को काफी फायदा होगा और उनकी फसलों को काफी लाभ मिलेगा। खासकर गेहूं की फसल के लिए ये बरसात काफी फायदेमंद साबित होगी।