पंचकूला के सेक्टर 20 की मार्केट में गोलियां चलने की खबर सामने आई है। ख़बर के मुताबिक यहां सट्टा खेल रहे युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद गोलियां चलाई गई। इस दौरान एक युवक को सिर में गोली लगी है। वहीं बताया जा रहा है कि एक दूसरे युवक ने शोरूम की पहली मंजिल से कूद कर अपनी जान बचाई।
पंचकूला के सेक्टर 20 के SCO- 392 में ये वारदात हुई बताई जा रही है। इस फायरिंग में दो युवक घायल हुये हैं जिन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि इस वारदात के पीछे असली वजह क्या है। सूत्रों की माने तो सट्टा खेलते समय पैसों के लेन देन को लेकर बहस शुरू हुई, झगड़ा बढ़ गया और फिर गोलियां चलाई गई। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया।
Report By- Umang Sheoran