चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो ऐसे में हर पार्टी वोटरों को लुभाने की कोशिश करेगी। हरियाणा में बीजेपी की सरकार है करीब साढ़े चार साल हो चुके हैं सरकार को । चुनाव लोकसभा के साथ भी हो सकते हैं या थोड़ा बाद में। चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने विधायकों को थोड़ी पॉवर दी है। ये पॉवर ज्यादा नहीं है हां स्थानीय लोगों के गिले शिकवे दूर करना ये सब। खासकर सड़कों को लेकर लोग कल को सवाल ना करें इसलिये मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्रों में 25-25 किलोमीटर की सड़कें बनवाने के लिये परियोजना तैयार करवायें। खासकर ढ़ाणियों को जाने वाली सड़कों को बनाया जाये। ये बात सामने आ रही है कि वो सड़कें ईंटों से बनेगीं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायकों से ये भी कहा कि जो काम आपके बचे हुये हैं उनको तेजी से पूरा करवायें। साथ ही मुख्यमंत्री ने विधायकों से जनहित के कामों के लिये सुझाव भी मांगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सुझाव लिखित में दिये जायें। विधायकों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने चुनाव को लेकर पेंडिंग पड़े कार्यों पर फोकस करने की बात कही। ये भी बात सामने आई है कि प्रदेश में नये बीपीएल कार्ड भी बनाये जायेंगे। इसको लेकर भी विधायकों को कहा गया है कि वो खुद इस काम में हिस्सा लें।
दरअसल कुछ समय बाद ही प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हैं ऐसे में बीजेपी नहीं चाहती कि लोगों के छोटे-मोटे कामों के लिये लोग नाराज हों जो कल को चुनाव में मुसिबत बनें। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अपने विधायकों को ये जिम्मेदारी देकर उन्हें ये एहसास भी करवाया है कि लोगों के छोटे-मोटे काम करवा लो नहीं तो कल को तुम्हें ही नाराजगी झेलनी पड़ेगी।