Breaking News
Home / Breaking News / राम रहीम सिंह को पंजाब की एसआईटी ले जा सकती है प्रोडक्शन वारंट पर

राम रहीम सिंह को पंजाब की एसआईटी ले जा सकती है प्रोडक्शन वारंट पर

 

पंजाब पुलिस की एसआईटी राम रहीम सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर रोहतक से पंजाब ले जा सकती है। दरअसल बहबल कलां गोलीकांड मामले में पंजाब के पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कुछ और लोगों को भी पकड़ने की तैयारी में है। इसमें कई बड़े नाम भी शामिल  है। इनमें रोहतक की जिला जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह भी शामिल है। पंजाब पुलिस का कहना है कि पूर्व एसएसपी चरणजीत सिंह शर्मा की गिरफ्तारी के बाद आने वाले दिनों में केस से जुड़े हर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। जिसके खिलाफ भी पुख्ता सबूत मिल रहे हैं, उसी को जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है।

 

 

इसी सिलसिले में बहबल कलां गोली कांड मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को पंजाब की एसआईटी प्रोडक्शन वारंट पर ले सकती है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अलावा उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का नाम भी आया था और पुलिस उनसे पूछताछ कर चुकी है। दरअसल 2015 में पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया था। जिसको लेकर सिख संगठनों और संगत ने कोटकपूरा और बरगाड़ी से सटे गांव बहबल कलां में धरना दिया था। इसी धरने के दौरान 14 अक्टूबर 2015 को पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी। कैप्टन सरकार ने ये मामला सीबीआई के हाथ से लेकर रिटायर्ड जज रणजीत सिंह की अध्यक्षता में एक आयोग का गठित कर उसको सौंप दिया था । आयोग की सिफारिश के बाद पंजाब सरकार ने एसआईटी से जांच कराने का फैसला लिया। इस मामले में अभिनेता अक्षय कुमार का नाम भी सामने आया था कि उसने बादल पिता-पुत्र से गुरमीत राम रहीम सिंह की मुलाकात कराई थी। पंजाब की एसआईटी ने अक्षय कुमार को सम्मन किया था जिसके बाद अक्षय कुमार चंडीगढ़ में एसआईटी की पूछताछ में शामिल भी हुये थे।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के नये प्रधान, 4 कार्यकारी प्रधान होंगे, रफतार न्यूज की ख़बर पर एक बार फिर से मोहर

दिल्ली, 18 जुलाई (रफतार न्यूज ब्यूरो)ः रफतार न्यूज की ख़बर पर एक बार फिर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');