भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि किसान को पेंशन देने के मुद्दे पर गठित समिति द्वारा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और शेष पहलुओं पर चर्चा कर समिति शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट बना कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपेगी।
बराला ने आज किसानों को पेंशन देने के मुद्दे पर बताया कि कमेटी जल्द ही सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी, ताकि सरकार आगे की प्रक्रिया शुरू कर सके। इस कमेटी में विधायक अभय सिंह यादव, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, विधायक पवन सैनी और कृषि विभाग के महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी ने सदस्य के तौर पर शिरकत की।
बराला ने बताया कि समिति सभी प्रकार की बारीकियों पर चर्चा कर रही है तथा अगली बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा कृषि वैज्ञानिक, प्रगतिशील महिला किसान और महिला वैज्ञानिकों से भी उनकी राय ली जाएगी जिससे इस योजना को एक सार्थक योजना का रूप मिलेगा। उन्होंने बताया कि अगली बैठक कर समिति रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बराला के मुुुताबिक संबंधित विभागों से डाटा प्राप्त हो गया है और डाटा के आधार पर कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। अगली बैठक में वितरण प्रणाली जैसे विषयों पर अंतिम निर्णय लेकर समिति द्वारा बहुत जल्द रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।