पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस राखी हुंदल का नया गाना ‘रियल फोल्क’ 30 जनवरी को रिलीज हो रहा है। 30 जनवरी को पीटीसी पंजाबी और पीटीसी चकदे पर 10 बजे ये गाना वर्ल्ड प्रीमियर रिलीज किया जायेगा। पीटीसी पंजाबी और पीटीसी चकदे के अलावा विदेशों में चल रहे पीटीसी नेटवर्क के चैनल्स पर भी ये रिलीज होगा। ‘रियल फोल्क’ के नाम से आ रहे इस गाने को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर की सुंदर लोकेशन पर फिल्माया गया है।
‘रियल फोल्क’ गाने के बारे में राखी हुंदल ने बताया कि ये एक पारंपरिक लोकगीत है जिसे नये अंदाज में गाया गया है। इसका संगीत ‘सॉल रॉकर्स’ की ओर से तैयार किया गया है और इस गाने को ‘मनी नागरा’ ने डायरेक्टर किया है और ‘बल नागरा’ ने असिस्ट किया है। इस गीत का कैमरा जीवन राशील, ऑस्ट्रेलिया की ओर से किया गया है। राखी ने बताया कि इस गाने को भी पारिवारिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुये गाया और फिल्माया गया है। रियल फोल्क गीत की झलक पीटीसी के चैनल्स पर दिखनी शुरू हो गई है। राखी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये गाना लोगों को खूब पसंद आयेगा।
राखी हुंदल ने कहा कि आजकल कई सिंगर्स नशे और हथियारों वाले गाने गा रहे हैं जिससे समाज पर बूरा असर पड़ता है। ऐसे सिंगर्स पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिये। राखी ने कहा कि जैसे फिल्मों के लिये सेंसर होता है वैसे ही गानों के लिये भी ऐसी प्रक्रिया होनी चाहिये ताकि गंदे गीत लोगों के बीच में जाने से पहले ही बैन हो जायें।