राजस्थान में पबजी गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग
क्या आपका बच्चा मोबाईल पर गेम खेलता है, तो ये ख़बर आपके लिये है। मोबाईल पर तरह की गेम हैं जिसे बच्चे खेलते हैं। बच्चे बड़ी आसानी से किसी भी गेम को डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर बच्चा छुप कर गेम खेल रहा है तो आपको ध्यान देने की जरूरत है। यदि आपका बच्चा ऑनलाइन पबजी गेम खेल रहा है तो सावधान हो जाइये। स्कूली बच्चों और युवाओं में पबजी गेम काफी लोकप्रिय हो रहा है। जिन्हें इसकी लत लग जाती है वे दिन हो या रात, गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा समय ये गेम खेलने वाले की याद्दाश्त खो सकती है या पागलपन का शिकार हो सकते हैं। ख़बर है कि गुजरात में तो इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं अब राजस्थान में भी इस गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग जोर पकडऩे लगी है।
पबजी गम एक मल्टीप्लेयर गेम है। इसमें अन्य खिलाडि़यों को मारना पड़ता है। इसे खेलने वाला अपनी टीम के साथ आइलैंड में उतरता है और उसे वहां छिपे अन्य खिलाडि़यों को मारना होता है। जो आखिर में जिंदा बचता है, वही विजेता बनता है। डॉक्टरों के मुताबिक ये गेम खेलने वाले बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं और अलग-थलग रहने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि गेम खेलते समय डोपामिन नाम का न्यूरोकेमिकल श्रावित होता है। नशा करने वालों के दिमाग में भी यही न्यूरोकेमिकल श्रावित होता है। इससे स्मरण शक्ति खोने के साथ ही पागलपन के दौरे भी पड़ सकते हैं। दरअसल आज मोबाईल तो हर इंसान के पास है। कई बार बच्चे जिद करते हैं या फिर माता-पिता थोड़ी देर अपनी आजादी के लिेय बच्चों को फोन दे देते हैं और ये ध्यान भी नहीं देते कि बच्चा क्या खेल रहा है। माता-पिता को अब इस तरह के मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है।