जींद के उपचुनाव में आज मतदान हो रहा है। सुबह से ही हर बूथ पर लोग लाइनों में लगे हैं और मतदान के लिये अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुये मतदान में 2 बजे तक तकरीबन 50 फीसदी मतदान हो चुका था। इस हिसाब से देखा जाये तो करीब 80 प्रतिशत तक ये मतदान जा सकता है। जींद के इस चुनाव में लोगों में काफी जोश देखने को मिल रहा है। जोश की अगर बात करें तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक 110 साल की बुजुर्ग महिला ने भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला है। महिला का नाम सरीफन है।
जींद के चुनाव में हर पार्टी का उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर बात कर रहा है। यहां मुख्य तौर पर बीजेपी , कांग्रेस , जेजेपी , इनेलो और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी चुनावी मैदान में हैं। हालांकि कई निर्दलीय उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं। शाम पांच बजे तक मतदान होगा और इसके लिये सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। दोपहर तक तो मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।