कुछ महीने पहले ही इसी जगह पर एक और मासूम को कुत्तों ने नोच डाला था उसकी भी मौत हो गई थी। एक बार फिर उसी जगह एक और मासूम को कुत्तों ने नोच डाला जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना नाभा जिला के गांव मेहस की है जहां 10 साल का बच्चा धीरज घर के पास ही दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था। जब खेत में एक पतंग गिरी तो धीरज उसे लेने के लिये उधर भागा तो वहां खड़े कुत्तों के झुंड ने धीरज पर हमला बोल दिया। कुत्तें उसे घसीट कर खेत मे ले गये और उसके मुंह समेत शरीर के दूसरे हिस्सों को काट खाया।
साथ खेल रहे बच्चों ने जब ये सब देखा तो उन्होनें शोर मचाया। आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे , उन्होनें कुत्तों से धीरज को छुड़वाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। धीरज की मौत हो चुकी थी। गांव वालों का कहना है कि कुत्तों का आतंक यहां बना हुआ है लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है। गांव वालों के मुताबिक पिछले साल मई के महीने में भी यहीं कुत्तों ने एक 7 साल के बच्चे को काट खाया था, उसकी भी मौत हो गई थी।
पिछले साल चंडीगढ़ जैसे शहर में भी एक पार्क में कुत्तों के काटने से एक मासूम की मौत हो गई थी। हमारी आप सबको सलाह है कि बच्चों को अवारा कुत्तों से बचाकर रखें। बच्चों के बाहर जाते समय और खेलते समय ध्यान रखें।