हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के लोकसभा चुनाव लड़ने की ख़बर वायरल
लोकसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कई ख़बरें भी वायरल हो रही हैं। पहले यूपी में बसपा प्रत्याशियों की लिस्ट वायरल हुई अब डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस से चुनाव लड़ने का संदेश वायरल किया जा रहा है। हालांकि बसपा प्रत्याशियों की लिस्ट पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि ये सूची फेक है। हालांकि सपना चौधरी के चुनाव लड़ने की ख़बर पर अभी कांग्रेस या सपना चौधरी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो बनाकर वायरल किया जा रहा है कि सपना चौधरी कांग्रेस की टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं। सोशल मीडिया पर उनका मुकाबला भाजपा सांसद हेमा मालिनी से दिखाया जा रहा है। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले मशहूर डांसर सपना चौधरी के दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की ख़बर सामने आई थी। उस समय सपना ने चुनाव ना लड़ने को लेकर ना भी नहीं की थी। इसका मतलब ये है कि सपना की दिलचस्पी तो राजनीति में है। हां वो कब राजनीति में आने का या चुनाव लड़ने का एलान करती हैं उस पर भी ‘द मसला’ की नज़र रहेगी ।
इस वायरल ख़बर पर मथुरा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया का कहना है कि अभी तक पार्टी नेतृत्व की ओर से हमारे पास ऐसा कोई संदेश नहीं है। प्रत्याशियों पर नेतृत्व का निर्णय अंतिम होगा औऱ नेतृत्व का निर्णय़ जब आएगा तब देखा जाएगा।