भारत की क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है। इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है। वहां भारत की टीम ने पहले दोनों वनडे मैच जीत लिये हैं। 5 मैचों की ये वनडे सीरीज है और इसमें इंडिया 2-0 से आगे है। इस सीरीज में लग रहा है कि इंडिया आसानी से यहां न्यूज़ीलैंड को हरा देगी लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड में एक मजेदार घटना हुई है यहां पुलिस क्रिकेट के बीच में आ गई है। अगर ऐसी घटना भारत में हो जाये तो बवाल मच जाये और पता नहीं लोग और मीडिया क्या करे।
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था। न्यूज़ीलैंड की ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट पुलिस जो नेपियर से ऑपरेट होती है, जहां पहला वनडे मैच हुआ था। इस पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर टीम इंडिया की तस्वीर लगाकर न्यूज़ीलैंड की जनता के लिए वॉर्निंग जारी की। इसमें लिखा कि ‘पुलिस जनता को आगाह करती है कि इस वक्त देश में एक ग्रुप आया हुआ है जो बहुत यातनाएं दे रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि ये ग्रुप मासूम से न्यूज़ीलैंड वासियों को पिछले हफ्ते नेपियर और फिर माउंट माउंगानुई में प्रताड़ित कर चुका है। अगर आपके हाथ में गेंद और बल्ले जैसी कोई चीज है, तो ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।’
अब आप समझ गये होंगे कि ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ये सब किसके लिये लिखा है। ये सब भारतीय टीम के बारे में लिखा गया और मजाक में लिखा गया। बड़ी हैरानी की बात ये कि ये मजाक पुलिस ने अपनी टीम की हिंदुस्तानी टीम के हाथों दोनों मैचों में हार के बाद किया है। इसी के चलते न्यूज़ीलैंड पुलिस की खूब तारीफ हो रही है औऱ ये वॉर्निंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। पुलिस की इस पोस्ट पर जो कमेंट्स लोगों ने किए वो भी उतने ही मजेदार थे। हम कुछ कमेंटस आपको भी बताते हैं कि क्या लिखा गया। किसी ने लिखा कि इन इंडियन्स को जेल में बंद कर दो नहीं तो वो हमें फिर हरा देंगे, शानदार टीम है। दूसरे कमेंट में किसी ने कहा कि ‘माउंट माउंगानुई के आसपास अपने जासूस लगा दो, मुझे शक है कि ये दोबारा हम पर हमला कर सकते हैं।’ इस तरह के कमेंटस पर वहां रह रहे भारतीय भी लिख रहे हैं कि ‘वाह क्या बात है, इसी वजह से हम न्यूज़ीलैंड को प्यार करते हैं।’
हम यहां उस पोस्ट की कटिंग भी डाल रहे हैं। इंगलिश में है आप भी पढ़िए। मजा लीजिये।
