फतेहाबाद में कुछ लोगों ने ऊंट पर क्रूरता की सभी हदें की पार
फतेहाबाद के गांव जांडवाला बागड़ में एक ऊंट को रस्सियों से बांधकर बुरी तरह लाठियों से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया ऊंट की लपटों से पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गांव के दर्जनों लोग ऊंट पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा रहे हैं।
मामले की जानकारी मिलने पर वन्य जीव रक्षा संगठन सदस्यों ने फतेहाबाद के एसपी को शिकायत देकर ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीपल्स फॉर एनिमल संस्था के जिला अध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने बताया कि ऊंट पर जिस तरह से हमला किया गया है। वो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है ऐसे में ऊंट पर लाठियां बरसाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के लिए एसपी फतेहाबाद को शिकायत भेजी गई है। विनोद कड़वासरा ने बताया कि ऊंट पर इस तरह से हमला करने वालों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 5 साल की सजा का प्रावधान एक्ट में है।
Report By- Sahil Rukhaya