जींद चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन जेजेपी और आम आदमी पार्टी की संयुक्त रैली हुई। रैली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा की आम आदमी पार्टी और जेजेपी एक जैसी पार्टियां हैं इसलिये दिग्विजय को वोट दो। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह हरियाणा के लोग राज बदलेंगे। केजरीवाल ने खट्टर सरकार पर बोला कि खट्टर साहब ने हरियाणा का बेड़ा गर्क कर दिया है। केजरीवाल ने मोदी सरकार पर भी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लेकर हमला बोला। केजरीवाल जोश मे नजर आये। केजरीवाल ने कहा कि पंजाबियों को छोड़कर बाकि खट्टर को वोट मत देना क्योंकि खट्टर पंजाबियों से कहते हैं कि मैं पंजाबी हूं इसलिये मुझे वोट दो। केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव पर पूरे देश की नजरें हैं और ये चुनाव तय करेगा कि अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव कौन जीतेगा।
रैली में दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री खट्टर को दुर्योधन और दुशासन कहने का जवाब देते हुये कहा कि डी से डवलपमेंट भी होता है। मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा था कि डी से दुष्यंत दिग्विजय नहीं दुर्योधन और दुशासन है। दुष्यंत ने कहा कि आज सभी पार्टियां कह रही हैं कि मुकाबला जेजेपी से है।
वहीं जेजेपी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि अब मुकाबला सिर्फ बीजेपी के साथ है, कांग्रेस तो तीसरे नंबर पर चली गई है। दिग्विजय चौटाला ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला किया। दिग्विजय चौटाला ने अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की।