प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। नारायणगढ़ पहुंची राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि ‘प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में भाग लेने से कांग्रेस पार्टी को बहुत लाभ होगा। गुलामनबी आजाद भी वरिष्ठ एवं बहुत अनुभवी नेता हैं ,जिन्हें हरियाणा का प्रभारी बनाए जाने से निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में बहुत लाभ होगा और सभी मिलजुल कर उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे। जींद उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के रणदीप सिंह सुरजेवाला की जीत होगी’।
कुमारी शैलजा यहां परशुराम सेवादल नारायणगढ़ की ओर से नगरखेड़ा मंदिर धर्मशाला में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा एवं पूर्व विधायक चौधरी राम किशन गुज्जर की अध्यक्षता में आयोजित सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुुंची थी। कार्यक्रम में सर्व समाज के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे बच्चों, नारायणगढ़ क्षेत्र के सेना में कमिशन प्राप्त करने वाले पांच युवकों व समाजसेवा कर रहे लोगों को कुमारी शैलजा ने पुरस्कृत किया।
Report By- Sarita Dhiman