लोकसभा-2019 चुनाव के लिये पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैलियां करनी शुरू कर दी हैं। रैलियों में एक दूसरे पर वार-पलटवार लगातार जारी है। शुक्रवार को ओडिशा पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मेरे नेता बनने से एक अच्छी बात ये हुई है कि मुझे गालियां दी गईं। बीजेपी और आरएसएस की ओर से मुझे दिया गया ये सबसे अच्छा तोहफा था। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे जब पीएम मोदी गालियां देते हैं तो दिल करता है मैं उन्हें गले लगा लूं। राहुल ने कहा कि मैं उनसे नफरत नहीं करता लेकिन हां मैं उनसे असहमत हूं और मैं कोशिश करूंगा कि उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा।
राहुल ने आगे कहा कि हम मोदी की तरह नहीं हैं। मोदी को लगता है कि वो सब कुछ जानते हैं लेकिन हम लोगों को सुनते हैं। राहुल कई बार उदाहरण देते हैं कि कांग्रेस बीजेपी से कैसे अलग है। राहुल गांधी दरअसल पिछले काफी समय से पीएम मोदी पर सीधा हमला कर रहे हैं। राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को महासचिव बनाये जाने पर कहा कि पहले उनके बच्चे छोटे थे इसलिये वो सक्रिय तौर पर राजनीति में नहीं आईं अब जब बच्चे बड़े हो गये हैं तो सही समय था उनका राजनीति नें आने का।